शिमला। कोविड-19 महामारी को लेकर आईजीएमसी प्रशासन और प्रैस क्लब शिमला के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन 4 दिसम्बर को किया जाएगा। कार्यशाला प्रेस क्लब के सम्मेलन हाल में दोपहर 11:30 से 1:30 बजे तक होगी।
इस कार्यशाला में आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज और आईजीएमसी में कोविड वार्डों का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर बलबीर वर्मा कोविड 19 संक्रमण से बचाव के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देंगे।
कार्यशाला का उद्देश्य कोरोना माहमारी को लेकर मीडिया में जागरूकता फैलाने के साथ ही इस महामारी से उत्पन्न तनाव, डर और चिंता से मुक्त कराने का भी है।