कोविड-19 के चलते पराशर मेले के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध

Spread with love

पधर। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल पूर्णतः बन्द हैं। रविवार को पराशर मेला का आयोजन होना था। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते मेला के आयोजन पर रोक है। ज़िला स्तरीय पराशर मेला को लेकर प्रशासन ने सर्वसाधारण जनता से अनुरोध किया है कि मेला हेतू पराशर जाने का कार्यक्रम न बनाएं ताकि असुविधा न हो।

डीएसपी पधर मदनकान्त शर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशों की अनुपालना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पराशर झील प्रवेश के सभी स्थलों पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं किये हैं।

पराशर झील के समीप भी पुलिस पहरा बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि पराशर में स्थिति सामान्य है। जो श्रद्धालु शनिवार को पराशर जा रहे थे उन्हें पुलिस ने नाके में रोककर वापिस घर भेज दिया है।

जिला स्तरीय पराशर मेला में पूजा अर्चना होगी। वहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ को उमड़ने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: