शिमला/ मंडी। हिमाचल में कारोना से आज दो लोगों की जान गई है। इस तरह प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के आईजीएमसी में नालागढ़ के 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हुई है। सूचना के मुताबिक इस व्यक्ति की रविवार को देर रात तबीयत बिगड़ गई थी। उसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
आज दोपहर बाद उनकी आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। मृतक नालागढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है जिन्हें कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुछ दिन पहले आईजीएमसी रेफर किया गया था।
वहीं आज ही मंडी में एक 70 वर्षीय कारोना पॉजिटिव की मौत का मामला भी सामने आया है। मंडी के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद आई रिपोर्ट में उनके पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है।
बुजुर्ग को कल रात नेरचौक अस्पताल दाखिल किया गया था और आज सुबह इनकी मौत हो गई। मौत से इनके कोविड-19 के सैंपल लिए गए थे जो मौत के बाद पाजिटिव पाए गए।
बुजुर्ग नेर चौक अस्पताल लाये जाने से पहले मंडी अस्पताल के मेडिकल वार्ड में उपचाराधीन थे। उनकी मौत के बाद मंडी अस्पताल के मेडिकल वार्ड को सील कर दिया गया है। वार्ड की सैनीटाईजेशन करने के बाद ही उसे खोला जाएगा।
उनका इलाज करने वालों को आइसोलेट कर दिया गया है।
आज हुई दो मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।
इसके पहले हमीरपुर जिला में चार, कांगड़ा में तीन, शिमला में दो और सिरमौर में एक मौत कोरोना के चलते हो चुकी है।