कोरोना: प्रदेश में कल सामने आए 10 नए मामले वहीं 10 ही मरीज हुए स्वस्थ, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

Spread with love

शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर एक ओर बढ़ता जा रहा है वहीं लोगों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से ऊपर की तरफ जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 10 लोग ठीक भी हुए हैं।

कांगड़ा जिला से सबसे ज्यादा 3 मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं जिला हमीरपुर से 2, जिला शिमला, बिलासपुर, चम्बा, ऊना, कुल्लू से 1-1 मामला सामने आया है।

कांगड़ा जिला में कोविड-19 के तीन नए पॉजिटिव मामले आए हैं, इसमें दो पुरूष तथा एक महिला शामिल है ये सभी नुरपुर उपमंडल से संबंधित हैं।

इनमें एक नागरिक नुरपुर उपमंडल के कुल्हाण से संबंधित है जबकि एक महिला तथा पुरूष नुरपुर उपमंडल के मिंजग्रां से संबंधित है। इन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।

इनके बेटों के पहले ही कोविड-19 के सेंपल पॉजिटिव आए थे तथा उनका भी कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में ही उपचार चल रहा है।

इनके संपर्क में आए नागरिकों की पहचान की जा रही है तथा सभी के सेंपल भी लेने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोन संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

जिला शिमला में 47 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यह व्यक्ति पालमपुर से सम्बंधित है। यह शोघी में संस्थागत अवरोध में था और अब इन्हें मशोबरा शिफ्ट कर दिया गया है।

जिला बिलासपुर में दिल्ली से लौटी युवती पॉजिटिव पाई गई है।

हमीरपुर में भी दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इनमें से एक संस्थागत तो दूसरी होम क्वारंटाइन है।

वहीं जिला ऊना में मुम्बई से लौटा शख्स कोरोना से संक्रमित रिपोर्ट हुआ है।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 393 हो गयी है।

वहीं सक्रिय मामले भी बढ़ कर 199 हो गए हैं। अभी तक 185 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 4 लोग बाहर चले गए हैं और 5 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर से सामने आए हैं। यहाँ कुल 120 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 63 है। यहाँ 56 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है।

वहीं दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला है जहाँ कुल मामले 101 और सक्रिय केस 50 हैं। जिला में 50 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 1 मरीज का निधन हुआ है।

ऊना जिला में अभी तक 41 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 25 लोग ठीक हो चुके हैं और 16 सक्रिय मामले हैं।

सोलन जिला में भी अभी तक 32 मामले पाए गए हैं। सक्रिय मामले 17 हैं। 11 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 प्रदेश से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं।

चम्बा जिला में 29 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 16 सक्रिय मामले हैं जबकि 13 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

जिला बिलासपुर में आज तक 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 12 सक्रिय मामले हैं और 9 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।

मंडी जिला में भी 20 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 9 सक्रिय मामले हैं, 9 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 2 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

शिमला जिला में आज तक 12 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 3 सक्रिय मामले हैं, 8 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 1 व्यक्ति ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है।

जिला सिरमौर में 11 केस सामने आए, 8 सक्रिय मामले हैं और 3 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

जिला कुल्लू में अभी तक 4 मामले सामने आए हैं। 1 व्यक्ति स्वस्थ हो चुका है जबकि 3 अभी उपचाराधीन हैं।

जिला किन्नौर से 2 मामले सामने आए हैं और दोनों का ही अभी उपचार जारी है।

जिला लाहौल व स्पिति से आज तक एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।

प्रदेश में अभी तक 45025 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 24616 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय अवधि पूरी कर ली है।

इस समय हिमाचल में 20409 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।

प्रदेश में आज तक 43688 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 43149 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

393 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं जबकि खबर लिखे जाने तक 146 की रिपोर्ट आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: