हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश के सभी वर्गों को परेशान कर दिया है। नए कृषि कानूनों को रद्द करने की किसान मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ठिठुरती ठंड में रात गुजार रहे किसानों की सुनने की बजाय औद्योगिक घरानों से मेल-मिलाप करने में व्यस्त है।
इसी से साफ जाहिर है कि सरकार कृषि कानूनों की आड़ में क्या खेल रच रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांश किसानों के बेटे ही भारतीय सेना में बार्डर पर सेवाएं दे रहे हैं तथा सोशल मीडिया के जरिए अब जवान भी अपने परिजनों को सड़कों पर धरने पर बैठा देखकर व सरकार द्वारा कोई सुनवाई न होने से आहत हैं, जिनके सब्र का बांध भी टूट गया है।
अपने परिजनों व सगे-संबंधियों की इस जायज मांग को लेकर नौकरी छोड़ कर साथ देने की बातें जवान सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक पहले ही सरकार की सैनिकों की सेवानिवृत्ति पर पैंशन घटाने की सोच से हतोत्साहित हैं और अब उनके पैतृक व्यवसाय पर भी नए कृषि कानून लागू करने से आक्रोशित हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अजीबोगरीब घमंड के नशे में चूर है तथा किसानों के साथ अड़ियल रवैया अपना रही है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था को पाताल में पहुंचा दिया है।
सत्ता में आने से पहले के सरकार के जुमलों को याद करवाते हुए उन्होंने कहा कि एक भी वायदे पर सरकार काम नहीं कर पाई है तथा हर वर्ग को परेशान कर दिया है।
अर्थव्यवस्था, महंगाई व बेरोजगारी से देश का हर वर्ग हताश है। इससे पहले विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ख्याह से कुछ परिवारों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस में शामिल हुए विजय राणा, संजीव कुमार, दिनेश कुमार व अन्य ने बताया कि विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सैनिकों व किसानों सहित हरेक वर्ग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा रहा है तथा समाजहित के कार्यों में हमेशा प्रमुख भूमिका निभाते हैं, जिससे प्रेरित होकर व पार्टी की दूरदर्शी सोच और जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपनाया है।
विधायक राजेंद्र राणा ने इन सभी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर सम्मानित किया।