काम करवाने की बजाय रुकवाने में माहिर है सुजानपुर भाजपा: राजेंद्र राणा

Spread with love

2022 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार होगी सत्तासीन

सुजानपुर। सुजानपुर के डोली वार्ड नंबर 3 में सराय भवन का निर्माण होगा भवन निर्माण से पहले विधिवत शिलान्यास प्रक्रिया भूमि पूजन कार्य सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने संपन्न किया।

शनिवार को डोली वार्ड नंबर 3 में पहुंचे विधायक राणा का यहां के वार्ड पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज ठाकुर के साथ-साथ अन्य वार्ड पार्षदों स्थानीय लोगों युवा वर्ग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और विशेष रूप से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता कार्य करवाने के बजाय कार्य रुकवाने में माहिर हैं।

यही कारण है कि जो सराय भवन करीब 3 वर्ष पहले बन जाना चाहिए था उसके निर्माण कार्य में इतना समय लगाया गया। उन्होंने कहा कि करीब 3 वर्ष पहले उन्होंने इस सराय भवन के लिए विधायक निधि से बजट का प्रावधान किया था लेकिन कागजी कार्रवाई करते करते 3 वर्ष सरकार ने लगा दिए।

कभी एनओसी को लेकर देरी लगाई गई तो कभी अन्य बहाने लगाकर कार्य को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन विधायक जिस बात को करवाने की ठान लेता है उसे पूरा करवा कर ही छोड़ता है।

इसके अनेकों उदाहरण सुजानपुर शहर में देखने को मिलते हैं। बात मिनी सचिवालय बनाने की हो या फिर उपमंडल कार्यालय खुलवाने की, इसके लिए विधायक को क्या-क्या करना पड़ा है यह बात बताने की जरूरत नहीं है, यहां की जनता और पूरे प्रदेश की जनता यह जानती है।

विधायक ने कहा कि बजट प्रावधान सराय निर्माण के लिए किया गया है फिर भी बजट की कमी आएगी तो और बजट इसके लिए दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आने वाले पंचायती राज चुनावों में सशक्त जुझारू एवं ईमानदार लोगों को चुनें जो आप के काम आए, आपके दुख दर्द को जाने, इलाके के विकास में पूर्ण सहयोग करें।

विधायक ने दावे के साथ कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्तासीन होगी और इस बार के पंचायती राज चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सूपड़ा साफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: