कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति: अनुराग ठाकुर

Spread with love

शिमला। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज जसवां परागपुर के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के लिये निरीक्षण करवा दिया गया है जिसे अगली बैठक तक इसे मंजूर करवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिये 500 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को केंद्र से 40623 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय कारों के हिस्से के रूप में अदायगी पर 44540 करोड़ रुपये दिए गये।

इसके अलावा 450 करोड़ रुपये 50 वर्षों तक बिना ब्याज और बिना किस्त के सहायता दी गयी। उन्होंने कहा कि धन कोई कमी नही आने दी जाएगी और एक टीम के रूप प्रदेश के विकास को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में रिकाॅर्ड समय मे अटल टनल को तैयार किया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है और न ही नीति है जबकि केंद्र सरकार की रिकाॅर्ड उपलब्धियां है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने इसके लड़ाई लड़ी है और इसे स्थापित करने का प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: