शिमला, 3 मई,2020। करोना संकट और कर्फ्यू के चलते शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के मद्देनजर बीच उमंग फाउंडेशन ने शिमला से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र खौन्डू में शिवा युवक मंडल, ग्राम ठैला के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया।
इसमें 33 लोगों ने खून दान किया। आईजीएमसी ब्लड बैंक से डॉ अपूर्वा के नेतृत्व में आई टीम ने रक्त संग्रह किया।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो अजय श्रीवास्तव और शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि ग्राम पंचायत देयोला के अलावा आसपास की पंचायतों के युवा भी रक्तदान करने के लिए आए।
कर्फ्यू के दौरान शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में संस्था का यह तीसरा रक्तदान शिविर था। इससे पूर्व फाउंडेशन द्वारा मशोबरा और सुन्नी में रक्तदान शिविर लगाए गए थे।
ग्राम खौन्डू के प्राथमिक स्कूल में आयोजित शिविर में पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या अधिक थी।
रक्तदान करने वालों में साहित्यकार नरेश देओग, महेश शर्मा, धनवंत शर्मा, पारूल शर्मा, अभिषेक भागड़ा, एएसआई खेमराज, भूपेंदर वर्मा आदि शामिल थे।
शिविर में पंचायत प्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान धनवंत शर्मा, महेश शर्मा, शिवा युवक मंडल के प्रधान जगदीश ठाकुर सोनू एवं स्थानीय युवकों ने शिविर में सहयोग दिया।
उमंग फाउंडेशन की ओर से विनोद योगाचार्य के अलावा संजीव शर्मा, सवीनाजहाँ और विपाशा आदि ने सहयोग किया।