शिमला। उमंग फाउंडेशन ने कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान की मुहिम के अंतर्गत आज बल्देयां के पंचायत भवन में रक्तदान शिविर लगाया।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के लिए स्थानीय पंचायत के सहयोग से आयोजित शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें पंचायत के उपप्रधान ज्ञान सिंह भी शामिल थे। पंचायत प्रधान गीतादेवी ने शिविर का उद्घाटन किया।
रक्तदान शिविर के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में संस्था का यह 13वां रक्तदान शिविर था। इससे पूर्व बलदेयां पंचायत में पिछली अगस्त में भी रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें 75 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था।
पंचायत प्रधान गीतादेवी एवं उप प्रधान ज्ञान सिंह ने कहा कि उमंग फाउंडेशन की मुहिम से ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति बहुत जागरूकता आई है।
शिविर में विजय कंवर, द्रोपदी वर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा, विक्रम भीमटा, विकास भागड़ा, अमित शर्मा, अखिलेश भागड़ा आदि ने खूनदान किया।
शिविर के संचालन में प्रो. अजय श्रीवास्तव, कोमल शर्मा, अभिषेक भागड़ा, राकेश शर्मा, दीपक शास्त्री, नरेंदर, अनुराधा कश्यप, तेजू नेगी आदि ने सहयोग दिया।
आईजीएमसी की ब्लड बैंक अधिकारी डॉ शिवानी सूद के नेतृत्व में टीम ने रक्त संग्रह किया।