शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी जबकि राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ परेड का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर संकल्प दिवस व राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर जारी किए गए सभी मानकों की अनुपालना को सुनिश्चित करते हुए सभी प्रबंध व व्यवस्थाएं की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम तथा सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।