हमीरपुर। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शुक्रवार शाम को हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया तथा वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बस अड्डा परिसर और बसों में किए गए विभिन्न एहतियाती प्रबंधों के बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि बस अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थलों और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सभी एहतियाती प्रबंध बहुत ही आवश्यक हैं और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
हरिकेश मीणा ने निगम के अधिकारियों से कहा कि वे चालक-परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को भी इस संबंध में जागरुक करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना के साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का परिचालन होना चाहिए।