आज इतने श्रद्धालुओं ने किए शिमला के प्रसिद्ध मन्दिरों में दर्शन

Spread with love

शिमला। आयुक्त मंदिर एवं उपायुक्त शिमला अमित

कश्यप ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रों के दूसरे दिन तारा देवी मंदिर में लगभग 2000, संकट मोचन मंदिर में लगभग 600, कालीबाड़ी मंदिर में 1000 तथा हनुमान मंदिर जाखू में लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाजा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं एवं मंदिर न्यासियों द्वारा कोरोना संक्रमण के मध्यनजर सभी विशेष मानक संचालन प्रक्रिया का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान श्रद्वालुओं द्वारा उचित दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने, साबुन अथवा सैनेटाइजर से हाथों को धोने के प्रति मंदिरों में की गई व्यवस्थाओं की भी निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर जिले के अन्य मंदिरों में भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार की जांच एवं निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: