हमीरपु। हजारों करोड रुपए कर्ज तले दबी जयराम सरकार जो वर्तमान में कर्ज के सहारे चल रही है उनके मंत्री एवम् विधायक प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय अपनी सुविधा के लिए महंगी महंगी गाड़ियां आए दिन खरीदते नजर आ रहे हैं।
यह बात हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है।
अभिषेक राणा ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर स्वाल दागते हुए कहा है कि हर समय आर्थिक तंगी का रोना रोने वाली यह सरकार अपने मंत्री विधायकों पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।
प्रदेश का युवा लगातार बेरोजगार हो रहा है। कोरोना कॉल में जिनके रोजगार थे वह भी बेरोजगार होकर घर बैठे हैं लेकिन जयराम सरकार के मंत्री विधायक उनके लिए कुछ ना कर के मात्र अपनी सुविधा के लिए जोरदार तरीके से सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सही बात नहीं है।
युवा नेता ने कहा कि जिस तरह से जयराम सरकार ने अभी हाल ही में एक हजार करोड़ कर्ज लेने की बात कही है, उसको देखकर लगता है कि जब से यह सरकार प्रदेश में सत्तासीन हुई है तब से लेकर आज तक केवल कर्जे के सहारे ही सरक-सरक कर चल रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जयराम सरकार के एक मंत्री द्वारा महंगी गाड़ियां खरीदने के बाद चर्चाओं का माहौल गर्म हुआ था लेकिन अब एक बार फिर से महंगी गाड़ी जयराम के एक और मंत्री के बेड़े में शामिल हो गई है।
युवाओं को रोजगार देने की बात हो, प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए नए आयाम स्थापित करने की हो, इन बातों के लिए जयराम सरकार हमेशा आर्थिक तंगी में रोना रोती आई है।