शिमला। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली विश्वास एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन अनिल गोयल को मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके तहत उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया वाइस चैयरमैन नियुक्त किया गया है। अनिल गोयल ने कहा है कि प्रदेश में भी मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन कार्य कर रही है और जल्द ही जरुरतमदों लोगों की सहायता के लिए नए अभियान शुरु किए जाएंगे।
गोयल ने अपनी उक्त नियुक्ति के लिए फाउंडेशन के फांउडर मोहम्मद परवेज का आभार व्यक्त किया है।
गोयल ने बताया कि मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन में राजनेताओं के साथ ही डाक्टर, शिक्षाविद् सहित अन्य क्षेत्रों के लोग भी जुड़े हैं।
गोयल ने बताया कि बीते कई वर्षों से यह फाउंडेशन गरीब, असहाय लोगों की मदद के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में भी काम कर रही है।
इसके साथ ही किसानों, महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग को आगे लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम किया जा रहा है।
गोयल ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही फाउंडेशन की कार्यकारणी का विस्तार भी किया जाएगा।