शिमला से लौटते ही सुजानपुर में राणा ने बांटे मास्क, जूस व सेनेटाइजर

Spread with love

सुजानपुर, 11 जून, 2020। शिमला से सुजानपुर पहुंचते ही विधायक राजेंद्र राणा ने अपने सेवा संकल्प कार्यक्रम को शुरू कर दिया है। यह जानकारी सुजानपुर कांग्रेस के महासचिव अशोक राणा ने दी।

अशोक राणा ने बताया कि 11 जून को सुजानपुर के जंगलबैरी व कक्कड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाखु, दुधला, भटलंबर, लंबर, बजरोल, बगलु, तपालधार, सचुही, ठोलु, ग्हारा, कलियां दा ग्रां, पलभु आदि ग्राम पंचायतों के गांवों में मास्क, सेनेटाइजर व जूस बांटते हुए लोगों को महामारी के बचाव से जागरुक किया।

इस अवसर पर राणा ने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ ही जीना सीखना पड़ेगा और कोरोना के साथ ही जीने की कला हर आदमी को अपने आप में विकसित करनी होगी।

फिजिक्ल डिस्टेंस व मास्क, सेनेटाइजर जैसे बचाव साधनों के साथ अपनी रोग प्रतिरोधी क्षमता भी निरंतर विकसित करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: