शिमला। आज प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विधान सभा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सत्र के संचालन में सहयोग देने हेतु नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश भारद्वाज, सदस्य राकेश सिंघा व होशियार सिंह के साथ बैठक की।
बैठक में परमार ने विधानसभा सचिवालय द्वारा कोरोना महामारी के चलते किये गए प्रबंधों की सभी को जानकारी दी तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत करवाया।
परमार ने उन्हें सदन में सदस्यों के लिए उनके बैठने हेतु किये गए प्रबंधों बारे भी जानकारी दी। इस अवसर पर परमार ने सत्तापक्ष तथा विपक्ष से सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की तथा सभी सदस्यों से सदन के समय का सदुपयोग जनता से जुड़े मुद्दों के लिए करने का आग्रह किया ।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी सदस्य महत्वपूर्ण विषयों पर सदन की गरीमा बनाये रखते हुए चर्चा में भाग लेंगे तथा सदन के समय का सदुपयोग प्रदेश व जनहित में करेंगे।