गोविंद ठाकुर शिक्षा तो राजीव सैजल होंगे स्वास्थ्य मंत्री
शिमला। प्रदेश की जय राम सरकार में पिछले कल
तीन नए मंत्री शामिल किए गए और मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल किया गया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पास वित्त, गृह, सामान्य प्रशासन, प्लानिंग,पर्सनेल,पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, एक्साइज एंड टैक्सेशन और अन्य सभी विभाग जो किसी को भी आवंटित नहीं किये गए हैं, रहेंगे।
महेंद्र सिंह ठाकुर जल शक्ति, रेवेन्यू, हॉर्टिकल्चर और सैनिक वेलफेयर देखेंगे।
सुरेश भारद्वाज से शिक्षा विभाग वापिस ले कर उन्हें अर्बन डेवलपमेंट, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, लॉ एंड लीगल रेमबरेंस तथा कोआपरेशन विभाग दिया गया है।
सरवीण चौधरी को सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मिनिस्टर बनाया गया है।
राम लाल मारकंडा के पास टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, ट्राइबल डेवलपमेंट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और रिड्रेससल ऑफ पब्लिक गरिएवीएन्सेस विभाग ही रहेंगे।
वीरेंद्र कंवर ग्रामीण विकास व पंचायती राज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग संभालेंगे।
विक्रम सिंह इंडस्ट्री के साथ परिवहन और लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट विभाग का जिम्मा संभालेंगे।
गोविंद सिंह ठाकुर प्रदेश के नए शिक्षा मंत्री बनाये गए हैं। इनके पास हायर एजुकेशन, एलीमेंट्री एजुकेशन तथा लैंग्वेज, आर्ट व कल्चर विभाग भी रहेंगे।
राजीव सैजल प्रदेश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाये गए हैं।
नए मंत्री सुखराम एमपीपी व पावर मिनिस्टर बनाये गए हैं।
राकेश पठानिया वन मंत्री बनाये गए हैं। इनके पास युथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स विभाग भी रहेंगे।
राजिंद्र गर्ग को फूड सिविल सप्लाइज व कंज़्यूमर अफेयर्स और प्रिंटिंग व स्टेशनरी मंत्री बनाया गया है।
सुरेश भारद्वाज से शिक्षा विभाग वापिस लिया गया है और उनको