शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री का जन्मदिन पौधारोपण करके, मास्क,जूट वैग वितरण व स्वच्छता करके मनाया गया।
वाईस चांसलर डॉ सिकन्दर ने इस मौके पर कहा कि देश के यशस्वी, तेजस्वी व ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। उनकी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर प्रधानमंत्री को सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को उनकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल संस्था व समस्त विश्वविद्यालय परिवार का सहयोग के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।