हमीरपुर। जिला न्यायिक परिसर में भी 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला ने की।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नरेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कांता वर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिव्य ज्योति पटियाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा दहिया, न्यायिक दंडाधिकारी शिखा लखनपाल, न्यायिक दंडाधिकारी अंशुल चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी गौरव चौधरी और अन्य अधिकारी- कर्मचारी भी उपस्थित थे।