नेरवा/ शिमला। शिमला के नेरवा में आज एक दुखद हादसा सामने आया है। यहाँ ग्राम पंचायत पुजरली के तहत शवाला गाँव में एक युवक की ढाँक से गिर कर मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शवाला गांव के सुमित उर्फ शिवानी पुत्र गणेश आयु 19 वर्ष के रूप में हुई है। यह युवक अपने घर से थोड़ी दूर चिवाड़ ढांक की तरफ टहलने निकला था।
इसी दौरान पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ढांक से नीचे खाई मे गिर गया। घटना का पता चलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एएसआई मनसा राम के नेतृत्व में पुलिस दल ने घटनास्थल पर पंहुच कर स्थानीय लोगों के साथ मिल कर युवक को खाई से बाहर निकाला,परंतु तब तक युवक की मौत हो गयी थी।
युवक की मौत की खबर से नेरवा एवं पुजारली पंचायतों मे शोक की लहर है। शव का नेरवा अस्पताल मे पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया एवं उसके पैतृक गाँव शवाला में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।