शिमला। जल शक्ति विभाग के मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने यहां जल शक्ति विभाग के कांट्रेक्टर्ज की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष और एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 15 लाख रुपए और 3.14 लाख रुपये के चैक भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए इनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंशदान कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा।
जल शक्ति विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ नवीन पुरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।