नई दिल्ली। कोरोनोवायरस महामारी के दौरान अस्पतालों पर रोगी के बोझ को कम करने के लिए, कई उत्पादों की एक निष्पक्ष व्यापार निर्यात कंपनी उषा एक्जिम ने अपने निजी क्लिनिक में 1250 से अधिक कारीगरों और बुनकरों के लिए नि: शुल्क मासिक स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू किया है।
इस पहल के लिए, कंपनी ने दीया ऑस्टियोपोरोसिस और वाइब्रोमेट्री सेंटर के साथ समझौता किया है, जहां से तीन चिकित्सक – जनरल फिजिशियन (एमबीबीएस), हड्डी रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ – विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में उन्हें इलाज और जागरूक कर रहे हैं।
ऊषा एक्सिम कोविड-19 से संक्रमित हुए अपने कर्मचारियों को मुफ्त में मेडिकल सेवाएं दे रही है। मेडिकल सेवाओं के अलावा, ऊषा एक्सिम कंपनी अपने उन कर्मचारियों को भी आर्थिक सहायता दे रही है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और अपनी हालत के कारण टेस्ट कराने के लिए टेस्टिंग सेंटर नहीं जासकते।
उनका इलाज फ्लू, डेंगू, पीसीओडी, थायरॉयड, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और अन्य मौसमी बीमारियों के लिए किया जा रहा है।
ऊषा एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर लियो शास्त्री ने कहा है ‘’यह हमारी ज़िम्मेदारी व कर्तव्य है कि हम अपने कर्मचारियों को सेहत संबंधी सुरक्षा दें।
हम मानते हैं कि कारीगर समुदाय इतना शिक्षित नहीं है कि वह सेहत संबंधी महत्व को समझ पाए, इसलिए यह हमारी ज़िम्मेदारी हो जाती है कि हम उन्हें शिक्षित करें और उन्हें सेहत से जुड़े खतरों से बचाने के लिए जो भी बदलाव करने पड़े, वह करें और खासकर तब जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हो। तो इसलिए हर माह के दूसरे रविवार को यह हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जाता है, जिसका मकसद कर्मचारियों की हेल्थ संबंधी समस्याओं को दूर करना होता है।
लइस मुश्किल समय में हम उन सभी कर्मचारियों को राशन की सुविधा दे रहे हैं, जो आर्थिक समस्या से पीड़ित हैं। समानता, स्वच्छता, न्याय व जवाबदेही के मामले में ऊषा एक्सिम कंपनी अपने सभी स्टेकहॉलडर्स, अपने सभी कर्मचारी, कारीगर/प्रोड्यूसर और खरीददारों के प्रति प्रतिबद्ध है।
इसी प्रतिबद्धदता के चलते, ऊषा कंपनी ने कंपनी का पांच प्रतिशत मुनाफा वर्ल्ड फैमिली फोरम को दान में दिया है। और इस दान का संबंध कंपनी के समानता व सामाजिक विकास के महान लक्ष्यों से नहीं है। यह कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हुए प्रोडक्सट्स की क्षमता, गुणवत्ता, अर्थव्यवस्था व ग्राहक की संतुष्टि देखती है।“
उषा एक्सिम प्रा लि बारे
उषा एक्सिम प्रा लि. एथिकल फेयर ट्रेड मल्टी-प्रोडक्ट एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन से सर्टिफाइड है। इस कंपनी की स्थापना 90 केदशक में स्वर्गीय श्याम एस शर्मा द्वारा क्वालिटी वाले प्रोडक्ट और नॉवेल हैंडीक्राफ्ट एथिकल; फेयर ट्रेड प्रैक्टिस को वर्ल्डमार्किट में लाने के लिए की थी। कंपनी ट्रेड के 10 प्रिंसिपल का सख्ती से पालन करती है।
ये 10 प्रिंसिपल हैं – डिशएडवांटेजप्रोड्यूसर केलिए मौका, ट्रांसपरेंसी और अकाउंटबिलिटी, फेयर ट्रेड प्रैक्टिस, फेयर पेमेंट, बिना बच्चों के काम करने और मजबूरीमें काम न करवाने का सिद्धांत, नॉन- डिस्क्रिमिनेशन, जेंडर इक्विटी और महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, और एसोसिएशनऑफ़ फ़्रीडम, गुड वर्किंग कंडीशन्स, कैपेसिटी बिल्डिंग, निष्पक्ष व्यापार को बढ़ावा देना और पर्यावरण के लिए सम्मान आदि।
कंपनी आगरा में स्थित क्लीन एंड ग्रीन माडल वर्कशॉप में अपने शानदार तरीके से हैंडीक्राफ्टेड एस्थेटिक सोपस्टोन क्राफ्ट के साथसन्न 1994 में शुरू हुई थी।
क्वालिटी और फेयरनेस एक सक्सेसफुल एक्सपोर्ट बिजनेस के रूप में जल्द ही संयुक्त राज्य अमेरिका,यूरोप, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बढ़ा।
धीरे-धीरे, खरीदार की मांग के कारण अन्य शिल्प लाइनें और प्रोडक्ट्स भीइसमें जोड़ी गए, इससे उषा इंडियन ट्रेडिशनल; नॉवेल हैंडीक्राफ्ट्स सेंटर में ट्रांसफार्मेशन हुआ।