शिमला, 11 जून, 2020। प्रदेश में अभी होटल खुलने पर संशय बना हुआ है। सरकार ने कल से प्रदेश में ढाबे, रेस्तरां और होटल खोलने की अनुमति दे दी है।
60 प्रतिशत की क्षमता के साथ ढाबों और रेस्तरां को खोलने का आदेश जारी हो गया है।
वहीं होटल खोलने की भी अनुमति प्रदान की गई है पर किसी भी टूरिस्ट को ठहरने की स्वीकृति नहीं दी गयी है। सिर्फ बिज़नेस या ऑफिशियल कार्य के लिए प्रदेश आने वाले लोग ही होटल में ठहर पाएंगे।
वहीं हिमाचल के स्थानीय लोगों को भी होटल में ठहरने की अनुमति होगी पर किसी भी अन्य राज्य के पर्यटक को होटल में नहीं ठहराया जा सकेगा।
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि प्रदेश में अभी होटल नहीं खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि जब पर्यटकों को प्रदेश के होटल में ठहरने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी, उसके बाद होटल खोलने के बारे विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्टैंड एलोन रेस्तरां कल से 60 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुल जाएंगे।