ऊना। गगरेट से जम्मू भेजे गए एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्राम पंचायत अप्पर गगरेट के वार्ड नंबर 7 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से प्रभावी होंगे।
उन्होंने कहा कि दौलतपुर-ऊना रोड पर अंबोटा चौक से कलोह चौक तथा होशियारपुर-मुबारिकपुर रोड पर ईटीओ बैरियर से शिवबाड़ी पुल तक के इलाके को बफर जोन घोषित किया गया है।
वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को गाड़ी से नीचे उतरने की अनुमति नहीं होगी। उपायुक्त ने कहा कि अगले आदेशों तक अप्पर गगरेट के वार्ड नंबर 7 में कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी।