मुख्यमंत्री ने किए भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 80.60 करोड़ की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला हमीरपुर की भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 80.60 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन किए और आधारशिला रखीं।

मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आईटीआई भोरंज में 1.95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।

जय राम ठाकुर ने जल जीवन मिशन के तहत 45.41 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली लगवल्टी-बमसन उठाऊ पेयजल योजना, 12.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मलियान-सदरियाना उठाऊ पेयजल योजना और 1.87 करोड़ रुपये की लागत की अमरोह उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के सुदृढ़ीकरण और स्तरोन्नयन की आधारशिला रखीं।

उन्होंने 3.12 करोड़ रुपये के व्यय से पूरी होने वाली समलाह-दसमल वाया टोहू सड़क, 8.34 करोड़ रुपये की लागत वाली मतलाना-बुहाना सड़क, 1.83 करोड़ रुपये की लागत से जम्बेहड़ गांव तक जाने वाली टिक्कर-खटरियान-डिम्मी सड़क, चंथ खड्ड पर 2.50 करोड़ रुपये की लागत से पुल और भोरंज में 3.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बस अड्डे की भी आधारशिला रखीं।

कंजियान के राजकीय महाविद्यालय भोरंज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें अपनी जीवनशैली को पूरी तरह से परिवर्तित करने पर विवश कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए फेस मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी के नियमों के पालन करना अनिवार्य हो गया है। कोरोना महामारी के कारण पिछले सात-आठ महीनों के अंतराल के उपरांत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने पहली बार जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगवल्टी-बमसन उठाऊ पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण और स्तरोन्नयन से 144 गांवों को और इस क्षेत्र की 215 बस्तियों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी जिससे इस क्षेत्र के लगभग 64 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि मलियान-सदरियाना उठाऊ जल आपूर्ति योजना के पूरा होने से लगभग 23 हजार लोग और इस क्षेत्र की 67 बस्तियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भोरंज बस अड्डे के निर्माण से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो सकेगी।

जय राम ठाकुर ने कहा कि जिला हमीरपुर के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल हमीरपुर जिले के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान सड़कों के रख-रखाव और निर्माण कार्यों के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के विकास की गति में कोई बाधा न आए।

उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरतने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से अपना बचाव करने के लिए आज भी मास्क और आवश्यक सामाजिक दूरी बनाए रखना एकमात्र विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: