चरड़ा में 31 अगस्त तक सुचारू रूप से होगी नेटवर्क की बहाली

Spread with love

चम्बा/ शिमला। तहसील चुराह की एक ऐसी पंचायत है जो आज तक नेटवर्क से नही जुड़ पाई है। देश में अभी कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ तक अभी भी नेटवर्क की सुविधाएं नहीं पहुँच पाई हैं।

जिला चम्बा के तहसील चुराह की यह पंचायत देश दुनिया में क्या चल रहा है, उस से बेखबर है।

23 अगस्त को विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने चरड़ा पंचायत का दौरा किया जिसमें उन्होंने इसी महीने की 31 तारीख तक 4 जी टावर लगाने तथा उसको सुचारू रूप से चालू करने की बात कही।

उन्होंने चरड़ा मोहा से ज्यूरी रोड पीडब्लूडी के तहत कार्य में लाने तथा एएचसी चरड़ा को बघेईगढ़ से स्थानांतरित करके स्थाई रूप से चरड़ा में स्थापित करने की भी घोषणा की ।

वहीं स्थानीय युवाओं और पंचेतवासियों ने कहा कि अगर 31 तारीख तक भी 4 जी नेटवर्क स्थाई रूप से उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तो 1 सितंबर से वह सभी युवा तथा पंचायतवासी आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वह यह मांग पिछले कुछ सालों से प्रशासन के समक्ष रख रहे थे लेकिन आज तक इस पर कुछ भी कदम प्रशासन और सरकार के द्वारा नही उठाया गया।

हालांकि घोषणाएं काफी बार हुई लेकिन कार्य शुरू करने में बहुत समय लगा। पर इस बार विधायक हंसराज ने पंचायत में आकर यह आश्वस्त किया है कि 31 तक सुचारू तौर पर नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा।

इन लोगों में नीप चंद, देश पंडित, पवन राणा, सनी सूर्यवंशी, सुनील राणा, तनु राणा, हरीश कुमार, शाम लाल राणा, संजू पंडित, मुकेश कुमार, सोनू राणा, मुकेश कुमार, राजू राणा, भूरी सिंह राणा, पोरखी राणा, अंशु कुमार, विजय कुमार, चमन, रवि, लकी, हरीश, बिट्टू राम, विक्की, लकी राणा अन्य लोग युवा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: